पहले कांग्रेस फिर सपा और अब BSP का हाथ थामा इमरान मसूद ने!
Oct 19, 2022, 23:43 PM IST
Imran Masood: कल तक सपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी खेल रहे नेता इमरान मसूद ने सपा का दामन छोड़कर अब मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से कॉग्रेंस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे उसपर समाजवादी पार्टी खरी नहीं उतर पाई इसलिए अब बीजेपी के खिलाफ मजबूत विकल्प मुझे सिर्फ BSP ही नजर आ रही है....