Budget 2024: लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमण, तोड़ा इनका रिकार्ड!
Jan 30, 2024, 15:07 PM IST
Budget 2024: हर साल फरवरी की पहली तारीख को देश का बजट पेश किया जाता है. इस बार देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी. इससे पहले सिर्फ मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार बजट पेश किया था. निर्मला सीतारमण इस बार बजट पेश करते ही मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा का रिकार्ड़ तोड़ देंगी, इन तमाम वित्त मंत्रियों ने अपने कार्यकाल में लगातार 5 बार बजट पेश किया था. पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने साल 1959 से 1964 के बीच पांच Full Fleged Budget और एक अंतरिम बजट पेश किया था.