Srinagar: 75 साल में पहली बार किसी कश्मीरी को मिला राष्ट्रपति से इतना बड़ा सम्मान, जानें क्या है?
Oct 19, 2023, 12:38 PM IST
Srinagar News: कश्मीर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के एनएसएस स्वयंसेवक किफायतुल्ला मलिक को सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 2021-22 के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. मलिक ने एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कई रक्तदान शिविरों में भाग लिया है और खुद तीन बार रक्तदान किया है. उन्होंने गाँव में निःशुल्क कोचिंग और स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही गरीब बच्चों की शिक्षा में उनकी मदद कर रहे हैं.