Up Coming Car: मई में लॉन्च होने जा रही ये 5 कारें; इसे खरीदने वालों का होगा भौकाल, जल जाएंगे पड़ोसी!
Five Cars Launched in May: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार और बाइक्स के मॉडल्स बदलते रहते हैं. कंपनियां भी वक्त-वक्त पर अपने पुराने मॉडल का नया वैरिएंट मार्केट में लेकर आती है. इसी कड़ी में मई के महीने में 5 कंपनियां अपनी कारों की नई मॉडल पेश करने वाली हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का आता है, जो अपने स्विफ्ट कार की अपडेटेट वर्जन मार्केट में लांच करने जा रही है. स्विफ्ट को कंपनी 09 मई 2024 को लांच कर सकती है. इसकी कीमत 8-10 लाख के बीच होने की उम्मीद है. देखें