Hajj 2023: कर्नाटक से हज पर जाने वालों की उड़ान जारी, हज हाउस पहुंच मुसलिम नेता जमीर अहमद ने देखें इंतजाम
Jun 10, 2023, 23:35 PM IST
Hajj 2023: कर्नाटक से हज 2023 के लिए लगातार उड़ान जारी है. राज्य के मंत्री जमीर अहमद बैंगलोर के हज भवन पहुंचें और उन्होंने यात्रियों से मुलाकात की. जमीर अहमद ने वहां पहुंच कर तमाम इंतजाम का जायजा लिया. देखें रिपोर्ट