असम में बाढ़ ने दो मंजिला थाने को लिया अपनी चपेट में, सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित
Jun 28, 2022, 18:30 PM IST
Flood in Assam engulfs two-storey police station, all police personnel safe असम में लगातार बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लगभग सभी जिले में बाढ़ की वजह से पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और लोगों की जिंदगी बहुत मुश्किल में है लेकिन ऐसे में असम से एक वीडियो सामने आ रही है जिसमें दो मंजिला थाना पूरी तरह पानी में समा गया और लोग खड़े देखते रहे. यह घटना नलबाड़ी जिले के भंगनामारी थाना की है जो ब्रह्मपुत्र नदी के कटाव की वजह से नदी में समा गया, राहत की बात यह है कि थाने में मौजूद सभी अफसर सुरक्षित हैं. असम से लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रही है. जिसमें लोगों को बाढ़ में अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है.