Viral Video: रॉकेट उड़ाने का ये अंदाज़ देख हैरान हुए लोग, सिरगेट से आग लगाकर धुआंधाड़ दागे कई रॉकेट
Oct 23, 2022, 16:53 PM IST
Viral Video: दीवाली के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स हाथ से ही रॉकेट उड़ाता नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं वह शख्स रॉकेट में आग भी अपने मुंह में रखी सिगरेट से ही लगाता है. वह शख्स एक के बाद एक रॉकेट में आग लगाकर धुआंधाड़ उड़ाता जा रहा है. बतो दें कि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन दीवाली के मौके पर रॉकेट उड़ाने का यह अंदाज़ एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है जिसके साथ लिखा है कि, नासा के संस्थापक ज़रूर भारत के ही थे.