Food Waste: खाना बर्बाद करने में भारतीय दूसरे नंबर पर, वही चीन पहले स्थान पर!
Food Waste in india: अक़वामे मुत्तहेदा की जानिब से जारी रिपोर्ट में खाने की बर्बादी को लेकर चौंकाने वाले आदादो शुमार सामने आए हैं. अक़वामे मुत्तहेदा ने फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट-2021 जारी की जिसके मुताबिक़ दुनिया में हर साल खाने का 17% हिस्सा बर्बाद हो रहा है. यानी 93 करोड़ टन खाना दुनियाभर में हर साल बर्बाद हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ये खाना घरों, खुदरा दुकानदारों, रेस्तरां समेत खाना खिलाने की दीगर जगहों पर बर्बाद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक़ सबसे ज्यादा खाना घरों में बर्बाद होता है. बाकि जानकारी के लिए देखें वीडियो......