Pervez Musharraf Is No More: पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई में हुआ इंतकाल
Feb 05, 2023, 18:28 PM IST
Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद इंतेकाल हो गया. मुशर्रफ दुबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे. हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौजूद AFIC अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में थे. यहां उनका एमिलॉयडोसिस बीमारी का इलाज चल रहा था. मुशर्फ के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.