Cyrus Mistri Died: नहीं रहे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री
Sep 04, 2022, 19:34 PM IST
Ex TATA Chairman Died: टाटा कंपनी के पूर्व चेयरमैन साइसर मिस्त्री की महराष्ट्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना महाराष्ट्र के पालघर में हुई है. मिस्त्री के साथ कार में मौजूद एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है. पालघर के एसपी ने इस घटना की तस्दीक की है. मिस्त्री का जन्म भारत मूल के एक आइरिश परिवार में 4 जुलाई 1968 को हुआ था. 2012 में रतन टाटा ने उन्हें कंपनी के छठे चेयरमैन के तौर पर कंपनी की कमान सौंपी थी. कुछ विवादों में आने के बाद 2016 में उन्हें पद से हटा दिया गया था.