Frog Viral Video: मछली के ऊपर बैठा मेंढक, मुफ्त में घूमा समुंदर
Oct 24, 2022, 11:17 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मेंढक मछली के ऊपर बैठा हुआ है. मछली भी मेंढक को आराम से अपनी पीठ पर बैठाकर पूरे समुंदर की सैर करा रही है. लोग इसे देखकर मेंढक को खूब चालाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो 'Buitengebieden' नाम के अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "Frog taking a free ride". जिसपर लोग खूब हंसने वाले इमोजी भेज रहे हैं. इसे अबतक 482.8 हज़ार लोग देक चुके हैं. आप भी देखिए ये फनी वीडियो.