Market in Ramadan: नहीं बिक रहे रमजान में फल और मेवे, कारोबारी हो रहे परेशान
Apr 05, 2023, 11:07 AM IST
Ramadan News: रमजान के मुबारक महीने का दूसरा अशरा चल रहा है. रोजेदार इबादत में मसरूफ हैं. वहीं हैदराबाद में रमजान की रौनक बाजारों में दिख रही है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इस मुबारक महीने में भी परेशान नजर आ रहे हैं. इनमें से एक हैं मेवा बाजारी. मेवे के दाम बढ़ने से इसकी बिकरी पर फर्क पड़ रहा है. देखें रिपोर्ट