Kashmir Snowfall : धरती पर स्वर्ग! बर्फ से ढकी कश्मीर घाटी, VIDEO देख गुलमर्ग जाने से नहीं रोक पाएंगे खुद को!
Feb 10, 2023, 15:56 PM IST
कश्मीर घाटी(Kashmir Valley) में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम के बदलने के साथ ही 20 घंटों से लगातार बर्फबारी (Kashmir Snowfall) हो रही है, जिससे बारामूला के गुलमर्ग और तंगमर्ग में भारी बर्फबारी (Gulmarg Snowfall) देखने को मिली है. बर्फबारी से जहां स्थानीय लोग पीने के पानी से बीजली की कमी तक कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं पर्यटकों में खुशी की लहर है. पर्यटकों के चेहरे बर्फबारी देख खिल गए हैं. देखें वीडियो