Amritpal Singh पर तेज है Punjab Police का एक्शन, जानें 5 नए खुलासे
Mar 21, 2023, 00:35 AM IST
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह और उसके Waris Punjab De संगठन पर Punjab Police का एक्शन तेज हो गया है. वहीं 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख और Khalistani Leader Amritpal Singh पंजाब पुलिस की कार्रवाई से चौतरफा घिरा नजर आ रहा है. वहीं अमृतपाल सिंह ऑपरेशन में छानबीन करते हुए पुलिस कई बड़े खुलासे भी कर रही है आइए बताते हैं जानें अमृतपाल सिंह पर 5 बड़े खुलासे और क्या है ISI कनेक्शन से अपनी लेकिन अपनी आर्मी AKF बनाने की साजिशा का पूरा खेल.