Future Smartphone: बिल गेट्स की भविष्यवाणी 2030 तक खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन?
Future Smartphone: दुनिया ने जब से स्मार्टफोन (Smartphone) को अपनाया है लोगों की जिंदगियां काफी आसान हो गई, लोग अब पलक झपकते ही किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन धीरे धीरे अब स्मार्टफोन्स में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बेहरतीन कैमरे तो कभी सैटेलाइट कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग से लेकर वायरलेस चार्जिंग तक को लोगों की सुविधा के लिए Improve किया जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार MicroSoft के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने स्मार्टफोन्स को लेकर एक भविष्यवाणी की है जिसे सुन सभी हैरान है. बिल गेट्स ने कहा कि साल 2030 तक ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाएगी जिससे स्मार्टफोन गायब हो जाएंगे, और उसकी जगह आपका शरीर स्मार्टफोन की तरह काम करेगा. बाकि तमाम जानकारी के लिए देखें वीडियो........