आगरा किला पहुंचा जी-20 डेलिगेशन, भारत की संस्कृति और सभ्यता की दी जानकारी
Feb 11, 2023, 20:28 PM IST
सैय्यद शकील: आगरा में जी-20 डेलिगेशन और प्रशासनिक टीम चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा किला पहुंची. यहाँ जी-20 टीम का आगरा किले पर रेड कार्पेट बिछाकर फूल माला पहनाकर स्वगात किया गया. आगरा किला में जी-20 टीम को मुगल काल के साथ भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में बताया जाएगा. साथ ही लाइट और साउंड शो के साथ आगरा किले में हाई टी का भी इंतजाम किया गया है. देखें वीडियो