G20 Summit: पीएम मोदी ने सौंप दी ब्राजील को अगले साल के लिए G20 की जिम्मेदारी!
Sep 10, 2023, 20:38 PM IST
G20 Summit 2023 Day 2 Live: भारत ने इस बार G20 की अध्यक्षता की और तमाम देशों के लीडर्स को एक मंच पर जोड़ना का काम किया. G20 की सफलता के बाद अब अगले साल के लिए पीएम मोदी ने ये जिम्मेदारी ब्राजील को सौंप दी है. पीएम मोदी ने ये जिम्मेदारी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी. G20 की अध्यक्षता नवंबर 2023 तक भारत के पास ही रहेगी.