Ganesh Chaturthi: रिक्शेवाले ने अपने रिक्शा में की गणपति बप्पा की स्थापना!
Sep 03, 2022, 20:46 PM IST
Ganpati Bappa in Rickshaw: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वह एक रिक्शेवाले से पुछ रहा है कि आपने रिक्शे में क्या किया है तो वह शख्स बताता है कि उसने पूरे 10 दिनों के लिए गणपति बप्पा की स्थापना अपने ही रिक्शे में कर ली है, साथ ही इसमें एक छोटा गार्डेन, हाथ धोने का वाश बेसिन, साफ़ पानी का भी इंतेजाम है, इस शख्स का नाम है सत्यवान और यह अनुपम खेर का बहुत बड़ा फैन भी है....