Rajkumar: कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक की कब्र पर रखा तिरंगा, शहीद बताकर कहा- भारत रत्न दो!
Apr 20, 2023, 11:00 AM IST
Atiq Ahmed Grave Indian Flag: कांग्रेस नेता और प्रयागराज के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद बताते हुए उसकी कब्र पर दुआ भी पढ़ा, इसके साथ ही उसने दोनों की कब्र पर तिरंगा झंडा रखकर उसे शहीद का दर्जा भी दे दिया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में राजकुमार पर केस दर्ज करके उसे कस्टडी में ले लिया है.