गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी ने की खुद को गिरफ्तार न करने की अपील, कहा `जान को है खतरा`
Jun 08, 2023, 17:35 PM IST
लखनऊ कोर्ट में गोली मार कर कत्ल मामला में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की पत्नी पायल जीवा सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. पायल महेश्वरी ने अपने जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से मेरी जान को खतरा है. ये कहकर उन्होंने खुद को गिरफ्तार न करने की अपील की है. देखें रिपोर्ट