Garima Lohia: पूरी रात पढ़कर गरिमा लोहिया ने किया बिहार का नाम रौशन, हासिल किया UPSC में दूसरा स्थान!
May 24, 2023, 13:25 PM IST
Garima Lohia upsc Biography: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा में बिहार की गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्ठान हासिल किया है. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गरिमा ने बताया कि वह रात के 9 बजे से सुबह के 9 बजे तक पढ़ती थी, क्योंकि उस वक्त उसे कोई परेशान नहीं करता था. रात में शांति होने की वजह से वह ज्यादा मन से पढ़ाई कर पाती थी. सुनें गरिमा की कहानी