गैस चूल्हा बना झांसी के इस परिवार के लिए काल, माचिस मारते ही हुआ बलास्ट!
Dec 18, 2022, 17:12 PM IST
Uttar Pradesh News: झांसी बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार में खाना बनाने के लिए माचिस से गैस चूल्हा जलाते ही घर में हुआ धमाके के साथ भरभरा के मकान की दीवार गिर गई. वहीं घर में मौजूद सचिन और उसकी पत्नी खुशबू व दो बच्चे जिसमें 3 साल की लड़की वैष्णवी और 6 महीने का लड़का झुलस कर घायल हो गए. मकान की दीवार गिरने के साथ आई तेज आवाज सुनकर मकान मालिक के अलावा आसपास के लोग मौके पहुंचे और उन्होंने आग से झुलसे पति पत्नी और दो बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी. थाना पुलिस के अलावा एसपी सिटी डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, मकान मालकिन मूर्ति देवी ने बताया कि गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय विस्फोट हुआ और इससे मकान की दीवार गिर गई किरायेदार उसकी पत्नी और दो बच्चे आग से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.