Video: न्यू बॉर्न बेबी के साथ नज़र आईं गौहर ख़ान, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज
May 13, 2023, 23:47 PM IST
Gauhar Khan Spotted With Newborn Baby Video: गौहर ख़ान को शनिवार की शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति ज़ैद दरबार और न्यू बॉर्न बेबी के साथ नज़र आ रही हैं. गौहर ने 10 मई को बेबी सन को जन्म दिया था. उन्होंने सोशल मीडियो पोस्ट के ज़रिए ये ख़ुशख़बरी फैंस के साथ शेयर की थी.