Gauhar Khan Pregnancy: प्रेग्नेंसी क्रेविंग से चिल्लाई गौहर खान, पति ने चाय पिलाकर किया शांत
Feb 08, 2023, 18:28 PM IST
Gauhar Khan News: जल्द ही माता-पिता बनने वाले जैद दरबार और गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गौहर खान प्रेग्नेंसी क्रेविंग के कारण चिल्लाती नजर आ रही हैं. वहीं उनके पती जैद किचन में उनकी क्रेविंग मिटाने के लिए चाय बना रहे हैं. जैद चाय जल्दी बनाने की कोशिश कर रहे है. जैसे ही जैद चाय लेकर गौहर के पास जाते हैं, वैसे ही चाय देख कर गौहर मुस्कुराने लगती है. वीडियो में 'डायन बनी फरिश्ता' लिखा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "मजाक कर रहा हूं! वह बिल्कुल भी ऐसी नहीं है". देखें वीडियो