Anurag Maloo: 5800 मीटर से गिरने वाले अनुराग की मदद के लिए सामने आए गौतम अडानी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
May 18, 2023, 10:31 AM IST
Adani Foundation Rescue Mountaineer: पर्वतारोही अनुराग मालू पिछले महीने नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत शिखर की दरार में 5,800 मीटर की ऊंचाई से गिर गए थे. उन्हें तीन दिन बाद खोजा गया. इसके बाद काठमांडू में उनका इलाज चल रहा था. हालात गंभिर होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती करवाने के लिए गौतम अडानी ने अनुराग की मदद की. उन्हें एयरलिफ्ट करके काठमांडू से दिल्ली पहुंचाया गया. देखें रिपोर्ट