Genelia Dsouza funny reels : गुस्से में नजर आयी जेनेलिया, वीडियों देख फैंस हो रहे हैं लोट पोट
Jun 30, 2023, 15:35 PM IST
Genelia Dsouza funny reels : एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.आये दिन अपने पति यानी रितेश देशमुख के साथ इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते दिखती हैं.उनका एक फनी रील्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जेनेलिया एक पोज में खड़ी हैं. और एक्टर मानव कौल उनकी वीडियो शुट कर रहे हैं.लेकिन वीडियो उल्टी हो गयी और मानव ने अपनी ही वीडियो बना ली जिससे की जेनेलिया को काफी गुस्सा आया उनका यह फनी वीडियो लोगो को बेहद पसंद आ रहा हैं. इस वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट भी मिल रहे हैं. इस वीडियो पर उनके पति रिश्ते देशमुख ने भी कमेंट किया है.