दिल्ली की सड़कों को डांस फ्लोर समझ जर्मन एंबेसी के स्टॉफ ने लगाए `नाटू-नाटू` गाने पर जमकर ठुमके!
Mar 20, 2023, 09:56 AM IST
German Ambassador Dance: फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू पहले से काफी फेमस था. लेकिन जब से उसे ऑस्कर ऑवार्ड से नवाजा गया है, वह दुनिया के तमाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. इस बात की गवाही जर्मन एंबेसी का स्टॉफ दे रहा है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जर्मन एंबेसी का स्टॉफ नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. वह भी दिल्ली की सड़कों पर, लोगों ने उनके इस डांस को देख काफी आनंद लिया और अपने अपने कैमरे से वीडियो बनाना शुरू कर दिया.