Ghaziabad Sameena Murder: 22 साल की समीना की जेवर चोरी के इल्जाम में पीट-पीटकर हत्या, बहन के घर समारोह में गई थी महिला
Jun 22, 2023, 11:42 AM IST
Ghaziabad Sameena Murder: यूपी के गाजियाबाद से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. समीना नाम की एक 22 वर्षिय लड़की की जेवर चोरी के इलजाम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला शादी की सालगिरह के समारोह में अपनी बड़ी बहन के घर गई थी. बड़ी बहन की जेठानी की जेवर चोरी हुई थी, जिसके इल्जाम में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. देखें पूरा मामला