Ghaziabad: कार की खिड़की से सिर निकालकर लड़कों ने किया स्टंट, पुलिस ने उतारा हिरोपंती का बुखार!
May 08, 2023, 18:08 PM IST
Ghaziabad Car Stunt: देश के युवाओं पर फिल्मों का इतना गलत असर होता है, कि वह फिल्मों में दिखाए गए सीन को हकीकत में करने की कोशिश करते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो गाजियाबाद से सामने आ रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर नशे की हालत में कार से स्टंट करते दिख रहे हैं. कुछ लड़के कार की खिड़की से अपना सिर बाहर निकालकर वीडियो बना रहे है. ये घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन रोड की है.