Dog Owner video: पागल कुत्ते की अड़ियल मालकिन का एक और वीडियो वायरल!
Ghaziabad Dog another Video: सोशल मीडिया पर सुबह से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे को कुत्तें ने काट लिया था और वह बच्चा रोने लगा लेकिन पास में खड़ी वह महिला जो उस कुत्ते की मालकिन है वह हंस रही थी लेकिन उसने अपने कुत्ते को रोका नहीं और ना ही उस बच्चे को बचाने की कोशिश की. यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उस कुत्ते की मालकिन अपने कुत्ते को धुमा रही है और उस लोगों से बदतमीजी कर रही है और अपनी गलती मानने से भी इंकार कर रही है.