Ghaziabad News: कुत्ते के काटने पर रो रहा था बच्चा, मगर मालकिन खड़ी थी चुप चाप!
Ghaziabad Dog bite Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे को कुत्तें ने काट लिया तो वह बच्चा रोने लगा लेकिन पास में खड़ी वह महिला जो उस कुत्ते की मालकिन है वह हंस रही है लेकिन उस ना अपने कुत्ते को रोक रही है और ना ही उस बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रही है. यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी उस महिला को खरी खोटी सुना रहे हैं और उसे पागल कह रहे हैं. इस मामले में नंदग्राम थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.वहीं इस घटना के सामने आने के बाद लोग इस बात की मांग कर रहे हैं कि लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाना-ले जाना बंद किया जाए.