Ghazipur: बारातियों को लेकर लौट रही बस में दौड़ा 11000 वोल्ट का करंट, 5 लोगों की गई जान!
Mar 11, 2024, 19:48 PM IST
Ghazipur Bus Fire: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक बस 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे बस जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बस एक शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही थी. पुलिस के मुताबिक इस बस में करीब 38 लोग सवार थे.