Ghulam Nabi Azad: एक कश्मीरी बीजेपी में कैसे शामिल हो सकता है- गुलाम नबी आज़ाद
Mon, 29 Aug 2022-4:59 pm,
Congress President Election: क़रीब पांच दहाई बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के साबिक़ वज़ीरे आला गुलाम नबी आज़ाद को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच एस तरह की क़यास आराईयां भी तेज़ हैं कि गुलाम नबी आज़ाद BJP में शामिल होंगेलेकिन एक बार फिर उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि उनका बीजेपी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस लीडरान की जानिब से उनके बीजेपी के साथ इत्तेहाद के क़यासों को बेवक़ूफ़ाना बताते हुए कहा कि एक कश्मीरी भाजपा में कैसे शामिल हो सकता है. उन्होने कहा कि मुझे इस तरह के क़यासों से नफ़रत है. वहीं कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपने कॉलेज के दिनों से इस पार्टी का हिस्सा रहा हूं. इतना ही नहीं, गुलाम नबी आजाद ने अपने फ़्यूचर प्लान के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वे अपनी खुद की पार्टी तश्कील करेंगे और जम्मू कश्मीर असेंबली इंतख़ाब में उतरेंगे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के नए लीडरान को चापलूस क़रार देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि सीनियर लीडरान का तजुर्बा राहुल गांधी के लिए कोई मायने नहीं रखता. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 'भारत जोड़ो' के बजाय 'कांग्रेस जोड़ो' मुहिम शुरू करनी चाहिए. वाज़े हो कि कांग्रेस को 19 अक्टूबर को एक नया सद्र मिलेगा. इस पर भी गुलाम नबी आजाद ने अपने रद्दे अमल का एज़हार करते हुए कहा कि नया सद्र सिर्फ़ गांधी परिवार की कठपुतली होगा.