Giriraj Singh: सिद्दीक उल्लाह चौधरी के बयान पर गिरिराज का पलटवार, किसी की हिम्मत नहीं कि योगी का विरोध करे!
Feb 10, 2024, 14:01 PM IST
Giriraj Singh: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बंगाल अध्यक्ष सिद्दीक उल्लाह चौधरी ने एक बयान दिया, जिसमें वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कह रहे हैं कि अगर वह बंगाल आते हैं तो उन्हें कोलकाता से बाहर जाने नहीं देंगे, हम लोग उनका घेराव करेंगे. इस बयान के बाद भाजपा के तमाम नेता काफी नाराज नजर आ रहे हैं. सिद्दीक उल्लाह चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि "बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह एक धर्म विशेष की हिफाजत कर रही है. वहां रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट बिछाया जाता है. वहां से योगी आदित्यनाथ को कोई धमकी दे तो ये देश को बर्दाश्त नहीं होगा. योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं और वह सनातन के प्रतीक है. किसी की हिम्मत नहीं कि उनका विरोध करें. चुनाव में वह बंगाल जाएंगे ही उन्हें कोई रोक नहीं सकता."