Girl Came in Front of Train: दिन दहाड़े ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंची लड़की!
Sep 04, 2022, 15:01 PM IST
Girl Came in Front of Train: मुंबई से एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आ रही है. वीडियो में एक लड़की दिन दहाड़े ट्रेन के सामने आत्महत्या करने आ जाती है. लोग दुर से उसे बचाने के लिए चिल्लाते रह जाते हैं, पर लड़की ट्रेन के आगे भागती रहती है. आखिर में एक पुलिस वाले ने लड़की को बचा लिया. यह घटना मुंबई के लोकल ट्रेन का है. देखें वीडियो