पीछे Justice for R G Kar डॉक्टर का बोर्ड, आगे बार-बालाओं का डांस, ये कैसी इंसाफ की मांग!
R G Kar Medical College Doctor Rape: कोलकाता के R G Kar Medical College and Hospital में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर से पूरा देश गुस्से में है. जगह-जगह महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. लेकिन वहीं एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की डांस कर रही है, और उसके पीछे Justice for R G Kar डॉक्टर का बोर्ड नजर आ रहा है. ये वीडियो कोलकाता का है या नहीं इस बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस तरह से बेटियों की हिफाजत के नाम पर बार-बालाओं का डांस करवाना बहुत शर्म की बात है.