Girl Dance: `लंदन ठुमकदा` गाने पर लड़की के डांस ने जीता लोगों का दिल, लाइटमैन ने भी दिया पूरा साथ!
Apr 24, 2023, 18:18 PM IST
Girl Dance in London Thumakda: सोशल मीडिया पर डांस के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को काफी मनोरंजित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और दो इंसान जो एक खास किस्म की लाइट वाले कपड़े पहनकर कंगना रनौट के गाने 'लंदन ठुमकदा'(London Thumakda) पर डांस कर रहे हैं. इस डांस को देख सभी हैरान और लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. आप भी देखें वीडियो