Video: `दम मस्त मस्त` गाने पर लड़की ने किया धांसू डांस, Video देख फैंस हुए बेकाबू
Apr 18, 2023, 22:14 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है. लड़की ने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के गाने 'दम मस्त मस्त' पर डांस किया है. लड़की ने गाने पर अपने बेहतरीन मूव्स दिखाएं हैं. लड़की ने गाने में क्राप टॉप और लोवर पहना हुआ है. इसके साथ ही लड़की ने अपने बाल खोले हुए हैं जो देखते ही बनते हैं.