पत्नी ने की गर्ल फ्रेंड की कपडा फाड़ पिटाई और बगल में बैठकर तमाशा देखता रहा बेचारा पति!
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने पति की गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर जमकर पीटा, दरअसल जितेंद्र माली नाम का एक शख्स अपनी महिला मित्र के साथ होटल से निकलकर लॉग ड्राइव पर जाने का प्लान बना रहा था, तभी शख्स की पत्नी होटल पहुंच गई और कार से महिला को खींचकर पीटने लगी. जितेंद्र माली अपनी महिला मित्र को पीटता देख रहा था मगर उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वह कुछ करें, जितेंद्र माली नीमच जिले के सावन गांव का सरपंच है, और उसकी पहले से दो पत्नियां हैं. देखें वीडियो