Video: ड्रग के नशे में लड़की ने चलाई महिला पुलिस पर लात, पुलिस ने जड़े इतने थप्पड़; उतर गया सारा नशा!
Oct 23, 2023, 10:44 AM IST
Karnataka News: देश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सरकार तरह-तरह के काम करती है. इसको लेकर कानून भी काफी सख्त किया गया है. लेकिन शायद इन सब चीजों का असर युवाओं पर नहीं पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ड्रग के नशे में पुलिस वाले से बदतमीजी कर रही है. लड़की ने महिला पुलिस वालों पर लात चलाए. घटना कर्नाटक के कोरमंगला की बताई जा रही है. दरअसल लड़की ड्रग के लत की शिकार हो गई थी, जिसके बाद उसके मां-बाप ने ही उसको पुलिस के हवाले कर दिया.