Video: जान देने के लिए लड़की ने लगाई थी छलांग, मगर नीचे खड़ा था फरिश्ता; बचा ली जान!
Oct 02, 2023, 14:06 PM IST
Girl Suicide Video: बिहार की राजधानी पटना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अपार्टमेंट की छत से नीचे छलांग लगा देती है. लड़की ने सुसाइड की नीयत से छलांग लगाया था लेकिन नीचे खड़े एक शख्स ने उसे वक्त रहते देख लिया और फिर फिल्मी स्टाइल में कैच करके बचा लिया. फिलहाल दोनों को मामूली चोटें आई है, जिनका ईलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.