सड़क पर पड़ा रहा लाखों का सोना, पर किसी ने नहीं लगाया हाथ; लड़की हुई हैरान
मो0 अल्ताफ अली Fri, 06 Dec 2024-5:25 pm,
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक लड़की दुबई की सड़क पर अपनी गाड़ी के बोनट पर लाखों का आभूषण रखकर वहां से चली जाती है. लड़की ये देखना चाहती थी कि उसके गहने को कोई चुराता है या नहीं. आधे घंटे तक लड़की इंतेजार करती रही मगर किसी ने भी उसके गहने को हाथ नहीं लगाया. तमाम लोग उस जगह से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने उस लाखों के गहनों को चुराने की कोशिश नहीं की. लड़की ये देखकर काफी हैरान हो गई और वीडियो में आकर कहा कि दुबई सच में सबसे सुरक्षित देश हैं.