Video: केक काटते ही अंदर से निकली ऐसी चीज, बर्थडे गर्ल ने पकड़ लिया अपनी सिर!
Viral Video: सभी अपना जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके जन्मदिन पर उसके खास दोस्त उसे कुछ ऐसा सरप्राइज दें, जिसे वह जिंदगी भर याद रख सकें. ऐसा ही सरप्राइज एक लड़की को उसके दोस्तों ने दिया. लड़की के दोस्तों ने केक के अंदर 500 रुपये के कई नोटों को सेट कर दिया था, ताकि जब वह केक काटे तो उसके अंदर से वह सारे नोट निकलने शुरू हो जाए. दोस्तों का प्लान सफल हुआ और जैसे ही लड़की ने केक काटा अंदर से लगातार 500 रुपये के नोट निकलने शुरू हो गए. ये देखकर लड़की काफी ज्यादा खुश और सरप्राइजिंग थी. देखें वीडियो