Video: कार से उतरकर लड़कियों ने चुराए घरों के गमले, वीडियो देख हैरान हुए पुलिसवालों!
Nov 15, 2023, 20:30 PM IST
Car Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां कार से उतरकर लोगों के घरों से गमले चुरा रही है. वीडियो देख लोग काफी हैरान है कि आखिर इतनी महंगी कार ने उतरकर इतनी छोटी हरकत कैसे कर सकता है कोई. लड़कियों की इस हरकत को घर में लगे कैमरे ने कैद कर लिया, पुलिस गाड़ी के नंबर से गमला चोर का पता लगा रही है.