Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के गार्ड ने की लड़की से बदसलूकी, तिरंगा का टैटू देख कहा `ये पंजाब है, भारत नहीं`
Apr 17, 2023, 20:48 PM IST
Golden Temple Tricolor Issues: एक लड़की को अपने चेहरे पर तिरंगा पेंट कराने की वजह से स्वर्ण मंदिर में एंट्री नहीं मिली, उस लड़की को ये कहकर अंदर जाने नहीं दिया गया कि ये पंजाब है ना कि इंडिया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से स्वर्ण मंदिर का गार्ड लड़की से बहस करता है, और कहता है कि ये भारत नहीं है, ये पंजाब है. इतना ही नहीं इस दौरान गार्ड युवती के साथ बदसलूकी करते हुए भी दिखाई दिया