Bhagalpur: हिजाब हटाने पर भड़की मुस्लिम छात्रा, टीचर पर किया नाखून से वॉर!
Thu, 01 Feb 2024-11:15 am,
Bhagalpur Hijab Vivad: भागलपुर के सबौर कॉलेज में एक मुस्लिम छात्रा ने टीचर पर नाखून से हमला कर दिया. दरअसल टीचर ने छात्रा से क्लास में हिजाब हटाने को कहा तो छात्रा भड़क गई और कहा कि हमारे मजहब में इसकी मनाही है. इस बात से टीचर ने उसे क्लास से बाहर जाने के लिए बोल दिया, इस हाथापाई में छात्रा का नाखून टीचर के चेहरे पर लग गया, इस बात से कॉलेज के तमाम बच्चे भड़क गए और मुस्लिम लड़की के खिलाफ हंगामा करने लगे.. देखें वीडियो