Video: दुपट्टा लहराते हुए चला रही थी बाइक, अचानक फंसा गर्दन में और फिर हो गया कांड!
Bike Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की बड़े मजे से अपना दुपट्टा लहराते हुए बाइक चला रही थी. अचानक लड़की का दुपट्टा बाइक के पहिए में फंस जाता है, जिससे उसकी गर्दन बाइक से पूरी तरह सट जाती है. लड़की परेशान होने की बजाय सबसे पहले बाइक को रोकती है. इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स की मदद से वह दुपट्टे से अलग होती है. इस हादसे में लड़की को मामूली चोट भी आती है. देखें वीडियो