Video: केरल में परीक्षा से पहले लड़कियों से उतरवाई गई इनरवियर, अभिभावकों में गुस्सा
Jul 19, 2022, 17:05 PM IST
Video: केरल में कोल्लम जिले से एक बहुत ही अजीबो गरीब घटना सामने आई है. केरल के एक एग्जाम सेंटर पर नीट एग्जाम देने आई छात्राओं को अपना इनरवियर उतारना पड़ गया. दरअसल हुआ यह कि सुरक्षा जांच के दौरान हुक के संपर्क में आने से मेटल डिटेक्टर की बीप बजी. इसके बाद महिला सुरक्षा कर्मियों ने छात्राओं को इनरवियर उतारने को कह दिया, छात्राओं के मना करने पर महिला कर्मचारी ने कहा कि उन्हें कहा कि भविष्य जरूरी है या इनरवियर बस इसे हटा दें और हमारा समय बर्बाद ना करें. एग्जाम सेंटर पर करीब 90% छात्राओं को अपने इनरवियर निकालना पड़ा. देखें पूरा मामला.