Video: `कजरा रे` गाने पर लड़के ने दिखाए जबरदस्त मूव्स, ऐश्वर्या को किया बीट
Apr 27, 2023, 23:56 PM IST
Viral Video: क्या आपको डांस वीडियो देखना पसंद है? ये अक्सर मजेदार होते हैं और आपको झूमने पर मजबूर करते हैं. इस दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक गाना वायरल हो रहा है जो आपको झूमने पर मजबूर करेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरा रे' पर बेहतरीन डांस कर रही है. वीडियो में लड़की ने अलग तरह के ड्रेस पहना हुआ है.