Video: लड़कियां खूद को Physically कमजोर ना समझें, Self Defence सीखकर करें दुनिया का सामना!
Mar 08, 2023, 14:07 PM IST
International Women's Day 2023: आज 08 मार्च है और आज के दिन को अंताराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के रूप में मनाया जाता है, इस मौके पर महिला के हित में बात करने वाली और मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट रनर अप ज्योति अरोरा ने बताया कि वह महिला के हित में क्या काम कर रही है, और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का आगे लेकर आ रही है देखें ज़ी मीडिया के साथ ज्योति अरोरा का Exclusive Interview